Breaking News

आर्केस्ट्रा में वार-वाला के डांस के दौरान फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : आर्केस्ट्रा पार्टी में एक वार-वाला के डांस के दौरान स्टेज पर फायरिंग के वायरल वीडियो मामले में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर जिले के चौथम थाना की पुलिस ने रविवार को हरदिया गांव में छापेमारी करते हुए फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने देसी कट्टा और 23 कारतूस भी बरामद किया है. बताया जाता है कि बरामद की गई हथियार से ही आर्केस्ट्रा के दौरान फायरिंग की गई थी और घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल भी हुआ था. जिसको लेकर चौथम थाना में आर्म्स एक्ट के तहत को मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

उधर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वो बलात्कार की घटना सहित हत्याकांड मामले का अभियुक्त है. दूसरी तरफ गंगौर थाना की पुलिस ने रविवार को आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त को एक देसी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!