डॉक्टर साहेब सो रहे थे घटक कर शराब, धमक गई पुलिस और फिर…
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को पुलिस ने शराब के नशे में हिरासत में लिये गए है. बताया जाता है कि डॉ राजीव रंजन द्वारा शराब का सेवन कर अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास पर सोए होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद प्रशिक्षु दारोगा रौशन प्रसाद एवं एसआई पंचम राही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चिकित्सक को हिरासत में लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जांच में चिकित्सक के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई है. इधर परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान 195.3 / 100ml अल्कोहल की मात्रा पाया गया है. पुलिस की मानें तो चिकित्सक जांच करवाने से कतरा रहे थे. लेकिन पुलिस काफी मशक्कत के बाद जांच कराने में सफल रही.
उधर चिकित्सक खुद के दो बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगातार होम्योपैथी दवाओं का सेवन करने की बात कहते रहे. साथ ही उन्होंने शराब पीने की बात से इनकार किया. इस बीच ब्रेथ एनालाइजर से जांच की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा.