अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देखें तस्वीरें
लाइव खगड़िया : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को नदी के घाटों व पूजा को लेकर तैयार किए वैकल्पिक छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान छठ मैया के गीत गूंजते रहे.
इसके पूर्व छठ पूजा के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने खरना पूजन किया था और खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था. पूजा के चौथे दिन सोमवार की सुबह श्रद्धालु उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे और इसी के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा.