मां लक्ष्मी के दर्शन को उमड़े भक्त
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत उदयपुर गांव में मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को पिंडी पर विराजमान किया गया था तथा लोगों के दर्शन हेतु मंदिर का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे. पूजा को लेकर उदयपुर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.
इस अवसर पर दो दिनों तक भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. बताया जाता है कि 27 को प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा. मौके पर मेला कमिटी के अध्यक्ष शशि कुमार, कोषाध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर, नीलेश, धनंजय, धर्मेंद्र , बाबू लाल साह, वकील, गुडविल, मुरारी पंडित, नीरज कुमार, संजीव गुप्ता, पंचायत समिति प्रतिनिधि सौरभ कुमार, हरियर मालाकार, राजेश पासवान, विभूति कुमार, निर्मल पंडित आदि सक्रिय भूमिका निभाते हुए दिखे. वहीं मेला मालिक अरूण पंडित, उदीत पंडित, उमेश साह ने बताया कि वहीं पांच दशकों से अधिक समय से दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी की आराधना लोग करते आ रहे हैं और आयोजन के लिए ग्रामीण खुलकर सहयोग करते हैं. साथ ही बताया गया कि मां लक्ष्मी मंदिर समाज की एकता, अखंडता एवं संकल्प का प्रतीक है. मंगलवार को सूर्य ग्रहण को लेकर दिनभर मंदिर का पट बंद रहा तथा शाम को आमलोगों के लिए दर्शन के लिए इसे खोल दिया गया.