इस संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन से कई को मिली डीएलएड एग्जाम में सफलता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में जिले के परबत्ता प्रखंड के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है.सरस्वती कोचिंग सेंटर थेभाय के प्रबंधक डॉ प्रद्युम्न कुमार ने बताया है कि डीएलएड द्वितीय वर्ष में अभिजीत कुमार, कृष्ण कुमार, निर्मल कुमार निरंजन, जय किशोर कुमार को सफलता मिली है. जबकि प्रथम वर्ष में लंकिता कुमारी, समीर कुमार, श्वेता कुमारी, सौरभ कुमार, कल्पना कुमारी, गुंजन कुमारी ने बाजी मारी है.
वहीं उन्होंने बताया कि ये सभी छात्र- छात्राएं इस कोचिंग सेंटर के अनुभवी शिक्षकों से बराबर मार्गदर्शन ले रहे थे तथा सभी सफल छात्र-छात्राएं महद्दीपुर, थेभाय, कैरिया, पुनौर के निवासी हैं. बताया जाता है कि डॉक्टर प्रद्युम्न के संरक्षण में कई छात्र-छात्राएं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर शिक्षक की पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं. ऐसे में माना जा सकता है सुदर्वर्ती गांव में उनकी टीम की लगन व मेहनत रंग ला रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

