Breaking News

डीएलएड की परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों का जलवा बरकरार

लाइव खगड़िया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओ ने अपना जलवा दिखाया है.

डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र अध्यापिका शिल्पी कुमारी 1 ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में सर्वोच्च स्थान पर रहीं हैं. वहीं द्वितीय स्थान हासिल करने वाली शिल्पी कुमारी 2 को 86.45 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर रहीं अनाका कुमारी व महनाज परवीन को 86.4 – 86.4 प्रतिशत अंक मिला है. जबकि चतुर्थ स्थान पर रहे निर्भय कुमार ने 85.5 प्रतिशत, पंचम स्थान रहीं अंकिता रानी ने 85.8 प्रतिशत, छठे स्थान पर रहीं आरोही कुमारी ने 85.65 प्रतिशत,सातवें स्थान पर रहे रोशन मनी ने 85.65 प्रतिशत, आठवें स्थान पर रहीं सिमरन कुमारी ने 85.5 प्रतिशत, नौवें स्थान पर रहीं पल्लवी ने 84.95 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर रहे मो दानिश राजा ने 84.7 अंक हासिल कर कॉलेज के टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के 76 छात्राध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. जबकि 33 छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त की है और एक छात्र असफल रहे हैं.

उधर डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में आशीर्वाद कुमार 84.6 प्रतिशत, पृथ्वीराज 84.1 प्रतिशत, प्रगति भारती 83.8 प्रतिशत, आतिफ अमन 83.6 प्रतिशत, अनु कुमारी 83.4 प्रतिशत, प्रिया भारती 83.1 प्रतिशत, काजल कुमारी 83 प्रतिशत, नेहा कुमारी 82.9 प्रतिशत, अदिति सिंह 82.8 प्रतिशत, फरहा नाज़ 82.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष में शत प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं.

इधर कॉलेज के संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद, चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी तथा प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने सभी छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही परीक्षा परिणाम पर डीएलएड के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो सुरेंद्र यादव, प्रो शशि भूषण कुमार, प्रो हरि किशोर ठाकुर, प्रो अनुराधा, प्रो भारती, प्रो शोभा, प्रो आलोक रंजन, प्रो प्रदीप एवं पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक मिलन कुमार यादव, रुपेश कुमार, मिथुन कुमार आदि ने भी सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!