एक को बचाने के दौरान दूसरी बहन भी बागमती की जलधारा में समाई, दोनों लापता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मालपा गांव के समीप सोमवार की दोपहर शौच के लिए गई दो सगी बहनें बागमती नदी में गिरकर लापता हो गई है. घटना की सूचना पर चौथम के सीओ भरत भूषण सिंह एवं चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ हघ एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर लापता बहनों की खोजबीन में जुट गई है. समाचार प्रेषण तक लापता को खोजा नहीं जा सका था.
घटना के बारे में बताया जाता है कि चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के मालपा गांव निवासी जगन शर्मा की पुत्री 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी और 8 वर्षीय वर्षा कुमारी शौच के लिए बागमती नदी के किनारे गई हुई थी. इसी दौरान एक बहन पैर फिसलने से नदी में गिर गई. जिसे बचाने के प्रयास के क्रम में दोनों बहनें बागमती नदी की तेज धारा के साथ बह गई.
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल जुट गई. घटना से लापता की मां अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार, उप मुखिया विनय, उमेश रंजन भारती, वार्ड सदस्य मिथलेश शर्मा, भूषण पटेल आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

