Breaking News

गोली लगने से युवक जख्मी, रेफर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में गोलीबारी की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम डुमरिया बुजुर्ग में रविवार हुई घटना में उसी गांव के पवन उर्फ पमपम मिश्रा के पुत्र 21 वर्षीय ऋषभ मिश्रा गोली लगने से जख्मी हो गये हैं. घटना के बाद उन्हें आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी लाया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया हैं. बताया जाता है कि ऋषभ कुमार के बायें हाथ में गोली लगी है. कहा जा रहा है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब ऋषभ मिश्रा दुग्ध समिति से दुग्ध देकर लौट रहे थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परबत्ता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही गोगरी के एसडीपीओ मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे. मिल रही जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा लाइसेंसी पिस्टल एवं राइफल भी कब्जे में लिये जाने की खबर है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने की चर्चाएं हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!