Breaking News

पत्रकार के साथ मारपीट मामले को लेकर मीडियाकर्मियों की बैठक, निंदा प्रस्ताव पारित

लाइव खगड़िया : जिला मुख्यालय के एक होटल में रविवार को मीडियाकर्मियों की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम् ने किया. वहीं पत्रकार रविकांत चौरसिया के साथ विधायक द्वारा की गई कथित मारपीट की घटना पर रोष व्यक्त किया गया. साथ ही घटना की भर्त्सना करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.

वहीं अपने-अपने संबोधन के दौरान पत्रकारों ने कहा कि जिले में कई पत्रकारों पर गलत ढंग से एफआईआर दर्ज किया गया है और पत्रकारों के हित के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. साथ ही जिले के पत्रकारों से एकजुटता का आह्वान किया गया.

बैठक में पत्रकार शैलेंद्र सिंह तरकर, स्वतंत्र सिंह, अनुज कुमार सिंह, सिकेन्द्र आजाद वक्त, मुकेश कुमार, सुमन कुमार, रणवीर झा, सुधीर कुमार शर्मा, मनोज पटेल, सुमित कुमार सिंह, रवि सिंह, आशुतोष कुमार, अनीश कुमार, धर्मवीर सिंह, रामप्रवेश शर्मा आदि मौजूद थे.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!