करंट लगने से बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर किया गया सड़क जाम
लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक संतोष गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी पिन्टू सदा का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है. घटना को लेकर कहा जा रहा है कि बच्चा खेलने के दौरान बिजली के पोल के संपर्क में चला गया और पोल में करंट प्रवाहित रहने से उनकी जान चली गई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर अलौली-खगड़िया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही अलौली थाना की पुलिस एवं अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. बाद में अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया. जिसके बाद अलौली थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.