Breaking News

कोख में पाला, जन्म दिया और अब दुनिया के भरोसे क्यों छोड़ गई मां !

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जो कि हैरान करने वाला है. मां ने कोख में पाला, फिर जन्म दिया और अब वो नवजात शिशु को दुनिया के भरोसे छोड़ गई है. कहा तो जाता है कि एक मां अपने बच्चे के जीवन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. लेकिन एक मां ने तो हद ही कर दी है और उसने अपने चार-पांच दिन के नवजात शिशु को स्टेशन पर रोता-बिलखता छोड़़ गईं हैं.

दरअसल खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के प्रतिक्षालय में 5 दिन का नवजात शिशु जमीन पर पड़ा रोता-बिलखता देखा गया. पहले तो यात्रियों ने उनके परिजनों की तलाश की और जब कोई उपस्थित नहीं मिला तो मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने नवजात शिशु को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना की सूचना जिला चाइल्ड हेल्पलाइन को भी दिया गया. सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के कोडिनेटर राम कुमार मौके पर पहुंचे. वहीं उन्होंने बताया कि मामले में सीडब्ल्यूसी के निर्देशानुसार कारवाई की जायेगी. बताया जाता है कि बेगूसराय के शिशु गृह में नवजात को रखा जायेगा और यदि तय समय के अंदर उसके परिजन पहुंचते हैं तो जांच के बाद नवजात को उन्हें सौंप दिया जायेगा. इधर नवजात के मिलने की सूचना जैसे ही डीएम आलोक रंजन घोष को मिली, वैसे ही उन्होंने चिकित्सक से शिशु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उसके बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!