Breaking News

हिन्दी दिवस पर कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : साहित्य सृजन मंच खगड़िया के तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को वीपीए स्कूल पिपरा के सभागार में कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सूर्य कुमार पासवान ने किया. वहीं मंच के संस्थापक शिव कुमार सुमन ने बताया कि साहित्य सृजन मंच साहित्य को बढ़ावा देने के लिए नियमित लेखन-प्रकाशन एवं आयोजन हेतु तत्पर रहा है.

कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि पंकज कुमार पांडे, शिखर संरक्षक, अवधेश प्रसाद सिंह, सियाराम यादव मयंक, महासचिव कविता परवाना एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद काजल कुमारी ने स्वागत गान एवं नंद किशोर सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर आगत अतिथियों एवं साहित्यकारों का स्वागत किया. जबकि अनुपम सिंह के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुआ.

इस अवसर पर सूर्य कुमार पासवान द्वारा रचित काव्य संग्रह “शब्दों से अनजान हूं मैं” का लोकार्पण मंच के संस्थापक शिवकुमार सुमन एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. वहीं विभिन्न वक्ताओं ने पुस्तक को खगड़िया साहित्य के इतिहास में मील का पत्थर बताते हुए इस पुस्तक की भूरी-भूरी प्रशंसा की. बताया जाता है कि लेखक सूर्य कुमार पासवान की यह तीसरी किताब है, जो कि साहित्य सृजन मंच खगड़िया के द्वारा प्रकाशित की गई है.

सम्मान समारोह में हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले कई पत्रकार को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विकास आनंद भूषण श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, कपिलेश्वर कपिल, कृष्ण कुमार क्रांति, प्रीति कुमारी, विक्रम कुमार, रुद्रदेव अकेला, राम सागर यादव, सुखनंदन पासवान, सुमन रवि पोद्दार आदि उपस्थिथ थे.

Check Also

‘कभी आइए न हमरा बिहार में’ ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

'कभी आइए न हमरा बिहार में' ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

error: Content is protected !!