खगड़िया को 3 बेसिक व 4 एडवांस सहित कुल 7 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की मिली सौगात
लाइव खगड़िया : स्वास्थ्य सेवाओं में एम्बुलेंस का बहुत बड़ा योगदान होता है. किसी गंभीर मरीज को एम्बुलेंस की सुविधा समय पर उपलब्ध हो जाये तो उसकी जान बच सकती है. जिले में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के द्वारा उपलब्ध कराए गए फोर्स कंपनी निर्मित 7 एंबुलेंस वाहनों को समाहरणालय परिसर से शनिवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, अपर समाहर्ता मो राशिद आलम, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों के लिए रवाना किया. बताया जाता है कि इन एंबुलेंसों में से 3 बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं 4 एडवांस लाइफ सपोर्ट का एंबुलेंस हैं. जो स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को नि:शुल्क सेवा प्रदान करेगी और इसे कंसोर्टियम ऑफ पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं सम्मान फाऊंडेशन पटना द्वारा संचालित किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तर से प्राप्त एडवांस लाइफ सपोर्ट के 4 एम्बुलेंसों में से 1-1 एंबुलेंस को अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया गया है. जबकि बेसिक लाइफ सपोर्ट वाले 3 एंबुलेंसों में से 1-1 एंबुलेंस को खगड़िया सदर अस्पताल, गोगरी रेफरल अस्पताल एवं मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया गया है. बताया जाता है कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंसों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, डिफिब्रीलेटर सह कार्डियक मॉनिटर, सेंट्रल वेन कैथेटर्स, ईसीजी मॉनिटर, स्ट्रेचर के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. साथ ही सभी एंबुलेंस जीपीएस युक्त है. मरीज या उनके परिजन टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस को आपातकालीन स्थिति में बुला सकते हैं.
मौके पर अपर समाहर्ता मो राशिद आलम, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवनंदन पासवान, अधीक्षक, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.