Breaking News

दिनदहाड़े गोली मारकर अधेड़ की हत्या

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के बहादुरपुर पिकेट क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत के भगवानपुर लवघरिया मुसहरी गांव में बदमाशों ने गुरूवार को दिनदहाड़े गोली मारकर कर 42 वर्षीय एक अधेड़ की हत्या कर दी है. मृतक भगवानपुर मुसहरी निवासी बाल गोविंद सदा का पुत्र प्रकाश सदा बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना बघमारा बहियार की है. बताया जाता है कि मृतक बटाईदार के तौर पर खेती करता था और मामला भूमि विवाद का था. जिसको लेकर एक सप्ताह पूर्व बहाहदुर पिकेट में आवेदन भी दिया गया था. इस बीच गुरूवार की दोपहर प्रकाश सदा को गोली मार दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी प्रकाश सदा को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं सीपीआई नेता प्रभाकर सिंह ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. बहरहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Check Also

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

error: Content is protected !!