युवा लोजपा (रा) का विस्तार, कई को मिली नई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : युवा लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सुजीत पासवान ने संगठन का विस्तार करते हुए जिला कमेटी में कई सदस्यों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. मौके पर लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश सचिव रतन पासवान ने नवमनोनीत फदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने किया.
संगम कुमार, नूतन कुमारी एवं अनिल कुमार को युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष, हिमालय कुमार, रामवृक्ष कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं गौतम कुमार रजक को जिला महासचिव, कुंदन कुमार, जयचंद कुमार को जिला सचिव मनोनीत किया गया है. मौके पर प्रदेश सचिव रतन पासवान एवं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए एवं उनके नेतृत्व क्षमता पर विश्वास करते हुए जिस तरह से युवाओं का जनसैलाब लोजपा (रा) के साथ जुड़ रहा है, उससे स्पष्ट होता है कि बिहार के युवा सहित अन्य लोग वर्तमान सरकार की बेरोजगारी, महंगाई, लूट, हत्या, अपहरण एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आकर बेहतर व्यवस्था के लिए चिराग पासवान की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के साथ आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में लोजपा (रा) को मजबूत जनादेश के साथ बिहार के सत्ता का बागडोर भी मिलना तय है.
वहीं जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह एवं युवा लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान ने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर करीब-करीब लोजपा (रा) के पदाधिकारी का मनोनयन हो चुका है और अब पंचायत एवं बूथ स्तर पर भी लोजपा कार्यकर्ता बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खगड़िया में लोजपा अपने दम पर लोकसभा एवं चारों विधानसभा चुनाव जीतेगी. इस अवसर पर लेवल सेल जिला अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ संजू झा, संजीव पासवान, गौतम पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.