Breaking News

खगड़िया को बाढ़ व सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर सीपीआई का धरना

लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद के द्वारा खगड़िया जिला को सुखाड़ एवं बाढ़ क्षेत्र घोषित करने, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, वर्षों से बसे भूमिहीनों को वासगीत का पर्चा दिलाने, बेदखल पर्चा धारियों एवं बटाईदारों को दखल दिलाने, नदी कटाव से पीड़ित परिवारों को पुनर्वासित कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को जिला समाहर्ता के समक्ष धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनीत मखिया ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि खगड़िया जिला को सुखाड़ एवं बाढ़ क्षेत्र घोषित करते हुए रिलीफ कोड के अनुसार सर्वे कर सुखार एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों को समुचित राहत दिया जाये. साथ ही किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त में बिजली देने व कृषि ऋण को माफ करने जैसी मांगों रखा गया. साथ हघ रब्बी फसल बुआई के लिए सस्ते दर पर खाद-बीज व ऋण देने एवं जिले में मक्का, केला एवं दुग्ध पर आधारित उद्योग लगाने की मांग रगी गई.

धरना सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. साथ ही मंहगाई आसमान छू रहा और आमजन किसान एवं मजदूर तबाह हो रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार को वासगीत का पर्चा अभी तक नहीं मिल पाया है और पर्चा धारियों एवं बटाईदारों को जमीन पर जमीन्दार एवं अपराधी मिलकर बेदखल कर रहे हैं. जिसमें अलौली अंचल के भगवानपुर, मछड़ा, छिलकौड़ी, नवटोलिया, उरदाहा एवं गौराचक मुसहरी के बटाईदार शामिल हैं. जबकि बांध, सड़क एवं रेलवे लाइन के किनारे बसे भूमिहीन परिवारों को सरकार अभी तक पुनर्वासित नहीं कर पाई है. नदी के कटाव से विस्थापित चौथम अंचल के बलकुंडा, धमहरा, हरदिया, अलौली अंचल के उत्तरी बोहरवा, सोनमंकी मुशहरी, मोहनपुर, कोदरा, गोगरी अंचल के बिरबास, खगड़िया अंचल के कुम्हारचक्की, परबत्ता अंचल के तेमथा करारी को पुनर्वासित नहीं किया जा सका. वहीं अलौली अंचल के कौकरहा, ओरा एवं हथबन बांध पर बन रहे स्लूईश गेट निर्माण में घटिये काम का उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई.

धरना कार्यक्रम को पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य विष्णुदेव शर्मा, विन्देश्वरी साह, अश्वनी शर्मा, चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, गोगरी अंचल मंत्री रजमोहन यादव, परबत्ता अंचल मंत्री कैलाश पासवान, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, किसान नेता विनोद यादव एवं संजय ठाकुर ने धरना को संबोधित किया. मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित सदा, जिला परिषद सदस्य नारायण साह, रामदास यादव, चंद्रकिशोर यादव, झुना देवी, सकुना देवी, भजनलाल सिंह, कृष्णकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!