पूर्व बसपा प्रत्याशी अशर्फी मेहता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल
लाइव खगड़िया : जदयू के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अशर्फी मेहता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अशर्फी मेहता सहित वैश्य चेतना समिति के सह संयोजक मनोज कुमार, राजेन्द्र ठाकुर, दिनेश महतो आदि का नाम शामिल है. वहीं जदयू जिला अध्यक्ष ने सभी कं अंग वस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के चप्पे-चप्पे में हो रहे समावेशी विकास कार्यों से प्रभावित हो कर लोकसभा एवं विधान सभा के बसपा के पूर्व प्रत्याशी अशर्फी मेहता ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए हैं. उनके पार्टी जदयू में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में लोक सभा व विधान सभा चुनाव में इसका प्रभाव दिखेगा.
इस अवसर पर जदयू की प्रदेश महासचिव व बेगूसराय जिला के जदयू संगठन प्रभारी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी साधना देवी सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे चतुर्दिक विकास कार्यों से और जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर अशर्फी मेहता के अलावे कई नामचीन चेहरे पार्टी में शामिल हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बबलू मंडल एक अच्छे और सच्चे सिपाही बनकर संगठन की मजबूती के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. जिससे जिले में पार्टी काफी मजबूत हो रही है और इसका लाभ पार्टी को आगामी चुनाव में मिलेगा.
मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, विनय कुमार पटेल, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मनीष कुमार सिंह, जिला महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहावउद्दीन, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, सुबोध यादव, जिला सचिव अनुज शर्मा, शनिचर सदा, चौथम प्रखण्ड प्रवक्ता विकास कुमार शर्मा, ऋषि पटेल, मोहम्मद असलम, अजय साह, पिन्टू सदा, सैयद नौशरवां आदिल, मोहम्मद शोएब, वकील कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, अशोक कुमार, अनंत कुमार, कार्यालय सचिव राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.