Breaking News

जदयू कार्यकर्ताओं का आरसीपी सिंह को संदेश, पार्टी चट्टान की तरह है मजबूत

लाइव खगड़िया : जदयू के विरूद्ध पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा किये गये टिप्पणी पर जिला जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया है. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी कमिटी की बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर रोष व्यक्त किया गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त किया और उन्हें पार्टी का सर्वमान्य नेता बताया. वहीं “नीतीश कुमार जिन्दाबाद”, “जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद”, “आरसीपी सिंह मुर्दाबाद”, “जबतक सुरज चांद रहेगा, नीतीश व जदयू का अस्तित्व कायम रहेगा” जैसे नारे लगे.

मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने आरसीपी सिंह के तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का राजनीतिक रूप से जन्म ही जदयू के बीच से हुआ है, उस व्यक्ति को जदयू के बारे में आंख में पानी रखकर ही कुछ बोलना चाहिए. उनको जदयू के अस्तित्व पर अंगुली उठाने पर शर्म आनी चाहिए. लेकिन आश्चर्य की बात है कि ऐसे तथाकथित लोग निर्लज्जता की हदें पार कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जन-जन के नेता हैं. जिन्हें देश और दुनियां जानता है. लेकिन आरसीपी सिंह को कौन जानता है, यह एक बड़ा सवाल है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. वे जदयू के बदौलत ही वे केन्द्रीय मंत्री बने. लेकिन आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया और जयचन्द के तरह पार्टी में रहकर भाजपा के इशारे पर पार्टी के साथ भितरघात करने का काम किया. उन्हीं के कारण 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू को कम सीटें मिली. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नये फैसले लेने पड़े और महागठबंधन के साथ मिलकर उन्होंने नई सरकार बना ली और आरसीपी सिंह जैसे जयचन्द को पार्टी के प्रमुख पद से दूर कर दिया. साथ ही जिलाध्यक्ष ने जदयू का राजद में विलय हो जाने और पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जाने जैसे आरसीपी सिंह के बयान को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी चट्टान की तरह मजबूत है और आगे भी रहेगा.

इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, राजकुमार फोगला, चन्दन कुमारी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा, नगर परिषद् के अध्यक्ष अमित कुमार पप्पू, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतो, पुरूषोतम अग्रवाल, सुवोध यादव, पंकज कुशवाहा, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, जिला सचिव अनुज शर्मा, वकील कुमार सिंह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दास, कार्यालय सचिव राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!