पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया : जिले में बदमाशों ने सोमवार की देर शाम एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने जिले के अलौली प्रखंड के बांध चातर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष को चार गोली लगी. जिससे उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव खगड़िया से अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए. घटना के बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. सूचना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया और पैक्स अध्यक्ष को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.