Breaking News

बदमाशों ने सरपंच को मारी गोली, घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी पंचायत के सरपंच 35 वर्षीय रतन कुमार उर्फ रवि को सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है की सरपंच पंचायत के हियातपुर गांव से एक जमीन विवाद का पंचायत कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान वार्ड नंबर 10 में घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. गोली उसके पीठ में लगी है. बदमाशों की संख्या तीन-चार बतायी जा रही है.

घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायल सरपंच को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पर सदर एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. इधर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Check Also

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

error: Content is protected !!