खगड़िया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव 21 अगस्त को
लाइव खगड़िया : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आमसभा शनिवार को रेड क्रॉस भवन में आयोजित की गई. वहीं विगत सत्र का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया. साथ ही चुनाव की तिथि भी निर्धारित की गई. मौके पर बताया गया कि जिला स्तर पर संगठन के चुनाव में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के तौर पर किशोर कुमार रवि एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार गांधी व बिरेन्द्र गांधी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
बताया जाता है कि संगठन के लगभग 525 सदस्य 21 अगस्त को जिलाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपसचिव एवं संगठन सचिव के चयन के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके पूर्व 16 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन एवं 19 जुलाई को संसोधित सूची प्रकाशित किया जायेगा. चुनाव को लेकर 22 जुलाई से 26 जुलाई तक नामांकन दाखिल करने की एवं 29 जुलाई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. जिसके उपरांत 1 अगस्त नामांकन पत्र की जांच की जायेगी और फिर 21 अगस्त को मतदान व परिणाम के साथ चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform