लालू प्रसाद यादव की सलामती के लिए दुआओं का दौर,किया गया महामृत्युंजय मंत्र जाप व हवन
लाइव खगड़िया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूर्व नगर सभापति सह राजद के एमएलसी प्रत्याशी रहे मनोहर कुमार यादव एवं नगर सभापति सीता कुमारी ने राजद कार्यालय में गुरूवार को महामृत्युंजय मंत्र जाप एवं हवन किया. वहीं राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के सीढ़ी गिर जाने से उनके गर्दन की हड्डी टूट गई है और कमर में चोट आई है. जिनका पारस अस्पताल पटना में इलाज चल रहा था. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उनके परिवार की सहमति से डॉक्टर की टीम ने उन्हें दिल्ली भेजा है. ऐसे में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर हवन किया गया है.
बताया जाता है कि हवन मध्य प्रदेश के बाबा कमलनयन दास जी के द्वारा कराया गया और उनके साथ कई अन्य साधुओं ने हवन संपन्न कराया. मौके पर नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार, राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद नेता रामदेव यादव, मनीष चौधरी, आमिर खान, मृतुन्जय कुमार, छात्र राजद नेता रौशन कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



