Breaking News

जदयू में शामिल हुए दर्जनों राजद कार्यकर्ता

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के जहांगीरा पंचायत के रमुनियां में आयोजिक एक कार्यक्रम में स्थानीय निवासी सेवा निवृत शिक्षक शनिचर सदा सहित 55 राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की उपस्थिति में जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया. वहीं पार्टी में शामिल सभी नेताओं को जदयू के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी का प्रतीक चिह्नयुक्त अंग वस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया. मिलन समारोह में मंच संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह ने किया.


इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक विकास की रोशनी पहुंच रही है और कभी बदनाम और बदहाल बिहार रहे प्रदेश को आज सम्मानित नजरों से देखा जा रहा है. सीएम के कार्यों से प्रभावित हो कर ही आज दर्जनों राजद नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. निश्चय ही इससे जिले में जदयू को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने महादलित परिवारों को टोला सेवक व विकास मित्र के पद पर बहाल करने, तीन डिसमिल जमीन व रेडियो देने सहित सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर पर पर्चाधारी अनुसूचित जाति परिवारों को जमीन पैमाइश कराकर जमीन पर दखल दहानी दिलाने जैसा काम जल्द होने की उम्मीद जाहिर किया. वहीं उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्याओं के समाधान लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जिन लोगों को बिहार सरकार के मंत्रियों से काम है वे उनसे या पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष से अनुशंसा करा कर मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को पटना स्थित जदयू के कार्यालय में मिल सकते हैं.

मौके पर जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, दीपक सिन्हा, अमित कुमार पप्पू, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, सुनील कुमार मुखिया, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतो, सुनील कुमार सिंह, अजय मंडल, मनोज कुमार सिंह, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, राजीव कुमार, राजू गुप्ता, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमल पटेल, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष लोहा सिंह, युवा जदयू नेता मनीष कुमार, अनमोल यादव, जयप्रकाश वर्मा, शनिचर सदा, मदन सदा, महेश सदा, मनोज सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सरोज सदा, रेणू देवी, ज्योति देवी, पप्पू सदा, नरेन्द्र सदा, बिरंची सदा, पंकज सदा, चन्दन सदा, अनिल सदा, अशोक सदा, प्रीतम कुमार, गोपाल सदा, अशर्फी महतो, अशोक महतो, बबलू महतो, विजय सदा, बाल्मीकि सदा, वकिल सदा, संजय सदा व सुबोध सदा आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!