Breaking News

विधायक ने किया सड़क व पुलिया मरम्मति कार्य का शिलान्यास

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ दक्षिणी पंचायत के सतीश नगर से कोरचक्का तक पथ एवं पुलिया मरम्मति कार्य का शिलान्यास विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कराने के लिए वे चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहे हैं और वर्षों से उपेक्षित व विकास को वंचित समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का उनका प्रयास निरंतर जारी है.

परबत्ता विधायक ने नयागांव के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय में बन रहे बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड मद से निर्माण होने वाले प्रयोगशाला भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने नवनिर्मित आईटीआई कॉलज का भी निरीक्षण किया.
मौके पर जदयू कज प्रखण्ड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जदयू के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार , मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, भाजपा नेता मिथलेश कुमार, ख़िराडीह के मुखिया राहुल सिंह, पंसस प्रतिनिधि लालरतन, युवा जदयू के राहुल राज आदि मौजूद थे.

Check Also

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

error: Content is protected !!