भूमि विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : भूमि विवाद में गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई है. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र में पिरनगरा गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बासभूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह पिरनगरा गांव में भतीजे ने चाची को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. साथ ही दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा चक्र हवाई फायरिंग भी करने की बातें कही जा रही है.
घटना के बाद परिजनों ने महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी बेलदौर में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर पिरनगरा गांव पहुंचे और सड़क पर शव को रखकर एनएच 107 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि मृतका ने मकान का छज्जी ढलाई करने का विरोध किया था. जिससे नाराज होकर आरोपी ने गोली मार दी.
मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर सड़क जाम कर रहें आक्रोशितों को पुलिस एवं स्थानीय पदाधिकारी जाम समाप्त करवाने की कोशिश करते रहें. बाद में गोगरी एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने में सफल रहे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform