Breaking News

लालू यादव के जन्म दिवस पर गरीब सम्मान भोज का आयोजन

लाइव खगड़िया : पूर्व नगर सभापति सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के कार्यालय में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिवस को सामाजिक न्याय एवं समानता दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं गरीब महादलित परिवार के लोगों के लिए गरीब सम्मान भोज का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों को दही, चुरा, चीनी और आम खिलाया गया.

इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीब, दलित, पिछड़ों व शोषितों के मसीहा बनकर उनको न्याय दिलाने का काम करते रहे हैं और उन्होंने जाति व धर्म के बंधन को तोड़कर जमात की बात की है. वे अपने कार्यकाल के दौरान गरीब व दलित समुदाय के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते रहे.

मौके पर नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार, चंद्रशेखर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, राजद आपदा प्रबंधन के महासचिव प्रमोद यादव, जिला प्रधान महासचिव नंदलाला मंडल, राजद विधि सेल के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, विधि सेल के जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, सदर प्रखंड अध्य्क्ष विवेकानंद कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता भगत सिंह उर्फ सुबोध यादव, सदर प्रखंड सचिव नीलेश यादव, राजद नेता दीपक कुमार, नंदकिशोर यादव, आमिर खान, मनीष चौधरी, जितेंद्र श्रीवास्तव, अजित तिवारी, छात्र नेता रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!