खगड़िया : मंडल कारा में छापेमारी से मचा हड़कंप
लाइव खगड़िया : बिहार के विभिन्न जिलों के जेलों में शनिवार की सुबह छापेमारी की गई. इस क्रम में जिले के मंडल कारा में डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व अधिकारियों की टीम ने छापेमारी किया. इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डों की सघन तलाशी ली गई. लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी से जेल के कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान खैनी, कैंची, चाकू आदि बरामद किया गया है.
मंडल कारा में शनिवार की सुबह कैदी अपने-अपने बैरक में थे, इसी दौरान डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने अचानक जेल में धावा बोल दिया. जेल में बंद कैदी व जेल प्रशासन जब तक कुछ समझ पाते सभी अधिकारियों ने सघन जांच शुरू कर दी. जिससे जेल में हड़कंप मच गया.
मंडल कारा में छापेमारी के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, कैदियों को मिलने वाली सुविधा आदि की भी जांच की गई. छापेमारी के बाद डीएम ने बताया कि जेल की समस्याओं से भी अवगत हुआ गया और इन समस्याओं को दूर करने को लेकर प्रयास किया जाएगा.