Breaking News

बिहार फस्ट बिहारी फस्ट विजन लोजपा (रा) की पहली प्राथमिकता : प्रदेश अध्यक्ष

लाइव खगड़िया : लोजपा (रामविलास) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को स्थानीय होटल शकुन्तला इंटरनेशनल में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक, जिला संगठन प्रभारी रामविनोद पासवान उपस्थित थे.

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार फस्ट बिहारी फस्ट विज़न लोजपा (रामविलास) का पहली प्राथमिकता है. जिसे चिराग पासवान के द्वारा बनाया गया है और इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित किसान व गरीबों का उत्थान, उद्योग व अन्य क्षेत्रों का समावेश है. इस विजन को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर तक पहुंचाया जायेगा. वहीं जिला प्रभारी रामविनोद पासवान ने कहा कि पार्टी जिला, प्रखंड व पंचायत कार्यकारिणी का गठन इसी माह कर लेगी. जबकि जिलाध्यक्ष शिवराज यादव जी कहा कि जिले के कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी कई लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीत चुकी है और अब जिस तरह से अन्य पार्टी के नेता संगठन में जुड़ रहे हैं उससे पार्टी और भी मजबूत हो रहा है.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक ने कहा कि आमजनों का विश्वास चिराग पासवान के प्रति बढ़ा है और आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री भी उन्हें बनना तय है. मौके पर प्रदेश महासचिव रंजन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश सचिव, रंजन सिंह, रतन पासवान, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान, जिला अध्यक्ष (संसदीय बोर्ड) विनय वर्मा, एसटीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामविलास पासवान, किसान सेल के जिलाध्यक्ष जय नारायण सिंह, लेबर सेल के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार संजू, जिला उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, सरून पासवान, रोशन पासवान, गौतम पासवान, अरुण यादव, दिनेश पासवान, राजकुमार पासवान, विनोद पासवान, मनीषकुमार उर्फ बौआ जी, जिला सदस्यता प्रभारी मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, पंकज पाठक, रविंद्र पासवान, गौतम पटेल, वीरू पासवान, राजा पासवान, अशोक यादव, शंभू यादव, अशोक पासवान, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!