खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आये छात्र की इलाज के दौरान मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हादसे में घायल हुए जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया गांव के रौशन कुमार जिंदगी का जंग हार गए है. बताया जाता है कि गांव के तीन छात्र पटना में रहकर पढाई करते थे. वहीं 28 मई को गैंस सिलेंडर पर खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में तीनों छात्र आ गए थे. जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई दिनों तक चले इलाज के बाद 2 जून को रौशन कुमार (पिता प्रीतम कुमार साह) की पीएमसीएच में मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के घर भेज दिया गया.
उधर हादसे में घायल छात्र सौरभ कुमार एवं अंकुश कुमार का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि छात्र रौशन कुमार गरीब परिवार का था और उनकू पिताजी दिल्ली में मजदूरी करते हैं. जबकि उसके दादाजी गांव में ही सब्जी बेचकर छात्र को पढ़ा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पटना में एनडीए की तैयारी कर रहा था और परिवार वाले का सपना था कि वे फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करे. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. घटना से परिवार वाले के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रौशन कुमार का शव कुल्हडिया गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा वहां हर की आंखें नम हो गई. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform