विनय सिंह एवं सत्यनारायण सिंह ने जदयू को किया बाय-बाय, लोजपा (रा) से जुड़े
लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला जारी है. इस बीच रविवार को जदयू के विनय सिंह एवं सत्यनारायण सिंह ने लोजपा (रा) की सदस्यता जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की मौजूदगी में ग्रहण किया.
वहीं जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने विनय सिंह को जिला सचिव एवं सत्यनारायण सिंह को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी. मौके पर विनय सिंह एवं सत्यनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार के विकास की गाड़ी का पहिया रुक चुका है और अब बिहार की जनता विकास की रुकी गाड़ी को फिर से गति देने के लिए चिराग पासवान की ओर देख रहे है.ऐसे में आने वाले समय में चिराग पासवान ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होगें.
मौके पर प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला सदस्यता प्रभारी मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव सरुण पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, जिला अध्यक्ष लेवर सेल संजू झा, जिला सचिव उमेश पासवान, जिला महासचिव रविन्द्र पासवान, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, संजीव पासवान, मनोज पटेल आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform