Breaking News

याद किये गए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक किशोरी शरण पोद्दार, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित नव युवक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को सेवा निवृत प्रधानाध्यापक स्मृति शेष किशोरी शरण पोद्दार की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ विनय कुमार उर्फ बब्लू पासवान एवं मंच के संचालन में पूर्व मुखिया मक्खन साह ने किया. वहीं उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय किशोरी शरण पोद्दार के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.


मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया प्रो तरूण प्रसाद ने कहा कि किशोरी शरण पोद्दार का रचनात्मक कृति एवं उनकी सोच सदैव यादगार रहेगा. वहीं स्थानीय जिला पार्षद् प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि अच्छे कर्म करने वालों की कृति कभी नहीं मरती और किशोरी शरण बाबू काफी अच्छे व्यक्तित्व के शिक्षाविद् रहे थे. इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता व मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने किशोरी शरण पोद्दार के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें एक महान शिक्षक, संत व ऋषि की संज्ञा से दी. साथ ही कहा गया कि ऐसे महामना के बेहतर आचरण को अपने जीवन में ढ़ालने की जरूरत है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं मृत्यु भोज को बंद करने एवं बच्चों को बुरी लत से दूर कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत बताया गया.

मौके पर पूर्व सरपंच सह सेवा निवृत शिक्षक देवनन्दन प्रसाद यादव, सेवा निवृत शिक्षक भूपनारायण पोद्दार, शिक्षक हीरा लाल शास्त्री, शिक्षक राकेश कुमार, शिक्षक मोहम्मद अरशद नियाज, सेवा निवृत्त शिक्षक रामनरेश पोद्दार, शिक्षक संजीत कुमार साह, शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार , विजेन्द्र कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!