तबादला आदेश के बाद भी स्कूल नहीं छोड़ रहीं शिक्षिका, सिस्टम लाचार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के खीराडीह पंचायत के मध्य विद्यालय खीराडीह पूरब में कार्यरत शिक्षिका रेखा कुमारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पत्र भेजकर स्थानांतरित किए गए विद्यालय मध्य विद्यालय नयागांव गोढियासी में 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया था. इस बीच जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जब बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार मध्य विद्यालय गोढियासी नयागांव पहुंचे तो उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा विद्यालय के जिस शिक्षिका को स्थानांतरित किया गया था, वे लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान नहीं किया है. वहीं उन्होंने शिक्षिका को अगले 24 घंटे में योगदान का निर्देश देने की बातें कही तथा ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया.
बताया जाता है कि खीराडीह पंचायत स्थित मध्य विद्यालय खीराडीह पूर्वी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी एवं उच्च विद्यालय के शिक्षक रवीश कुमार के बीच विगत कई माह से विभिन्न कारणों को लेकर मतभेद चल रहा था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस बीच विवाद को निपटाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल पर पहुंच मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन अधिकारी के सामने ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और अंततः स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन इकाई को विद्यालय के शैक्षणिक माहौल के बेहतरी को ध्यान में रखते हुए दोनों शिक्षकों का अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण करने की अनुशंसा दिया. जिसके बाद नियोजन इकाई ने बैठक कर 25 अप्रैल 2022 को दोनों शिक्षकों का अलग-अलग विद्यालयों में तबादला कर दिया. इस क्रम में नियोजन समिति ने शिक्षक रवीश कुमार को मध्य विद्यालय मथुरापुर तथा शिक्षिका रेखा कुमारी को मध्य विद्यालय नयागांव गोढियासी स्थांतरित कर दिया. जिसके बाद रवीश कुमार ने नियोजन समिति के आदेश का पालन करते हुए मध्य विद्यालय मथुरापुर में योगदान दिया. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार रेखा कुमारी अपने पूर्व पदस्थापित विद्यालय में जमी हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षिका रेखा कुमारी ने बताया कि नियोजन इकाई के द्वारा आरोप लगाकर गलत तरीके से स्थानांतरण किया गया है और इस दौरान कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया. ऐसे में उन्होंने न्याय के लिए जिला पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया है और वहां से न्याय नहीं मिला तो मामले को लेकर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा.