एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन 13 मई को
लाइव खगड़िया : पटना के कंकड़बाग स्पोर्टस काम्प्लेक्स में बिहार एथलेटिक्स संघ के द्वारा 15 मई को आयोजित होने वाले जूनियर महिला / पुरुष एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खगड़िया जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा कोशी कॉलज के मैदान में 13 मई को जिला स्तरीय महिला / पुरुष एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने बताया है कि चयन प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग के विभिन्न इवेंट के लिए ट्रायल होगा. जिसमें मुख्य रूप से 100 मीटर 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000 लॉंग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, जेवलिंग थ्रो के चयन के लिए ट्रायल होगा.
बताया गया है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र के साथ 13 मई को 3 बजे कोशी कॉलेज मैदान पहुंचना होगा. चयन ट्रायल के संयोजक के तौर पर रोशन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. जबकि खिलाड़ी कृष्णा कुमार तथा पवन कुमार राय को रिपोर्ट करेंगे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform