संभावित दुर्घटना को टालने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखेगा नगर परिषद
लाइव खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.मौके पर गत बैठक में लिए गये निर्णय की सम्पुष्टि पर विचार विमर्श किया गया.साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न वार्डों के साफ-सफाई पर चर्चा किया गया.वहीं 15 अगस्त के दिन शहर के विभिन्न वार्डों के सड़कों पर चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं शहर में अवस्थित महापुरूष की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कै निर्देश दिया गया.साथ ही नगर क्षेत्र में बिजली तार के लटक जाने के कारण संभावित दुर्घटना को टालने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.वहीं शहर में हो रहे अवैध भवन निर्माण की जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. शहर को खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु विशेष प्रचार-प्रसार कराने की बातें कही गई. ताकि नगर परिषद खुले में शौच मुक्त हो सके.वहीं सदस्यों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन योजना की सूची में नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के आधे से अधिक परिवार का नाम शामील नहीं होने से आमजनों में काफी नाराजगी है.जिस पर नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखकर वंचित परिवार का सर्वे कराकर योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जायेगी.मौके पर नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सदस्य सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी,आफरीन बेगम व चन्द्रशेखर कुमार,वार्ड पार्षद,रणवीर कुमार,जितेन्द्र गुप्ता,नवीन कुमार तुलस्यान,दीपक कुमार,रिंकी देवी,मृदुला साहू,शिवराज यादव,कमली देवी,लूसी खातुन,लीना श्रीवास्तव,हेमा भारती,विजय यादव,सोहन कुमार चौधरी,रिजवाना खातून,अजय चौधरी,बबीता कुमारी,नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा,कनीय अभियंता ई.रौशन कुमार,प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, स्थापना के अमरनाथ झा,नगर मिशन प्रबंधक सुमीत कुमार व बैजू शंकर गिरी,राजीव रंजन,दीपक यादव,सुबोध कुमार,संजीव कुमार,सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढें : CPI द्वारा CM व डिप्टी CM के इस्तीफे की मांग,कल निकलेगा कैंडल मार्च