Breaking News

CPI द्वारा CM व डिप्टी CM के इस्तीफे की मांग,कल निकलेगा कैंडल मार्च

लाइव खगड़िया : सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक सोमवार को योगेन्द्र भवन में बिंदेश्वरी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.वहीं विभाष चंद्र बोस ने वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सह लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी,सीपीआई(एम) के पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर,सीपीआई राज्य परिषद सदस्य बिद्या सिंह तथा ट्रेड यूनियन के लोकप्रिय नेता सत्यनारायन ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव लाया.मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने 2 मिनट की मौन रखकर दिवंगत नेताओ को श्रंद्धाजलि दिया.वहीं सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा बिहार की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है और यहां प्रत्येक दिन हत्या,लूट एवं बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं.साथ ही जिले में भी लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है और प्रशासन इन अपराधों को रोकने में विफल साबित हो रही है.मौके पर उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की चर्चा करते हुए का कि नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी की जोड़ी सरकार चलाने में सक्षम नहीं है और बिहार के लगभग सभी शेल्टर हौम की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है.बगैर सरकारी तंत्र की मिलीभगत के इस तरह की घटना नहीं हो सकती.साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से इस्तीफा देने की मांग भी रखा.बैठक में उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ 25 अक्टूबर को पटना में आयोजित होने वाली रैली में अधिक अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान करते हुए इसको लेकर जिले में राजनीतिक अभियान चलाने की बातें कहीं.जबकि सीपीआई के सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया ने कहा कि प्रकाश में आये बलिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के लिए नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी जिम्मेदार हैं.ऐसे में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर वामदलों के द्वारा 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाम को 6 बजे राजेंद्र चौक से कैंडल मार्च निकाला जाएगा.साथ ही उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को जिला में पार्टी के 5 जिलों की अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की एक बैठक होगी.जबकि 1 सितंबर को किसान मांग दिवस पर किसानों के विभिन्न सवालों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.मौके पर गणेश शर्मा,मनोज सदा,अभिषेक विद्रोही,अनिल सिंह,अशोक सिंह पृथ्वीचंद्र तांती, सुन्दरवती देवी सहित कार्यकारणी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!