टेंकलोरी की चपेट में आने से युवक की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के नयागांव – पसराहा पथ पर महद्दीपुर छड़की गांव के समीप शुक्रवार की शाम एक टेंकलोरी की चपेट में आ जाने से युवक के मौत की खबर है. मृतक महद्दीपुर छड़की गांव निवासी सुलो सिंह का पुत्र 18 वर्षीय सूरज कुमार बताया जाता है.
घटना के बाद ट्रेंकलोरी का चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा है. उधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना पर पसराहा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि सूरज साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रेंकलोरी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform