पिकअप पर लदा सरकारी चावल जब्त, चालक वाहन छोड़ फरार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के छितनिया मोड़ से चावल लदा एक पिक अप को मड़ैया पुलिस ने मंगलवार को जब्त किया है. बताया जाता है कि मड़ैया थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी को सूचना मिली थी कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा अवैध रूप से चावल को बाहर भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर मड़ैया पुलिस ने छितनिया मोड़ पर वाहनों की जांच शुरू कर दिया. इसी दौरान सरकारी चावल ले जा रहे पिकअप का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मड़ैया पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.
मामले पर मड़ैया थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने बताया है कि एमओ परबत्ता के आवेदन पर मड़ैया थाना में मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि अज्ञात चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस जनवितरण प्रणाली विक्रेता का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform