Breaking News

16 को सैदपुर में होगा किसान जागरण सभा का आयोजन

लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच की एक बैठक रविवार को सन्हौली पंचायत भवन के सभागार में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कृषि समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू ने किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब व हरियाणा की तरह बिहार में सरकारी मंडी नहीं होने के कारण यहां के किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बिक्री नहीं कर पाते हैं.ऐसे में किसानों की आमदनी नहीं बढ रही है.एक तरफ बिहार सरकार के द्वारा कृषि बाजार समिति को खत्म कर दिया गया और दूसरी तरफ किसानों के लिए मंडी की व्यवस्था भी नहीं किया गया.ऐसे में किसानों को अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचना परेशानी का सबब बन गया है.मौके पर मंच के जिला सचिव रवि कुमार चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के असंगठित होने के कारण व्यापारी से लेकर नेता व अधिकारी तक उसका शोषण कर रहे हैं.ऐसे में किसानों को पंचायत स्तर तक संगठित करना होगा तभी उन्हें उनका अधिकार मिलेगा. वहीं मंच के उपाध्यक्ष सूर्यनारायण वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा राजस्व लगान शुल्क बढा दिया गया है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नाम राज्य मुख्यमंत्री सहायता योजना कर दिया गया है.योजना का नाम बदल देने से बिहार के किसानों को लाभ नहीं मिल सकता.इस अवसर पर बलहा के किसान मुकेश कुमार,सोन्डीहा के अरूण कुमार,रहीमपुर के मुखिया विजय चौधरी व मुकेश कुमार,चातर के गणेश केवट,माड़र के मोहम्मद फैजान अली,धुनियां के बिक्रम पटेल,रसौंक के विवेक कुमार भगत,रमुनियां के रामबालक प्रसाद वर्मा आदि ने किसान विकास मंच की सदस्यता ग्रहण किया.वहीं आगामी 16 अगस्त के सैदपुर उच्च विद्यालय में किसान जागरण सभा के आयोजन का निर्णय लिया गया.मौके पर नागेश्वर चौरसिया, दयानंद साह,देवानंद सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार यादव,जितेन्द्र यादव,विनोद जायसवाल, रंजीत कुंवर,मुरारी यादव,वीरेन्द्र,सिकन्दर यादव,राजेश निराला,रामदेव सिंह,बलराम चौधरी, दुनिलाल पासवान, अरूण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : डाक बम सेवा शिविर में जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता दे रहे कांवड़ियों को सेवा

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!