Breaking News

डाक बम सेवा शिविर में जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता दे रहे कांवड़ियों को सेवा

लाइव खगड़िया : सावन के हर सोमवारी की तीसरी सोमवारी के पूर्व संध्या के अवसर पर भी मटेश्वर धाम में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों का जनसैलाब रविवार को एनएच 31 पर उमडता रहा.गौरतलब है कि कांवड़ियों का झुंड मुंगेर घाट से जल भरकर जिले के एनएच 31 से गुजरते हुए मानसी,बलहा,धमहरा होते हुए सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम जा रहे थे.इस क्रम में कांवड़ियों की सेवा के लिए एनएच 31 स्थित होटल शकुन्तला इंटरनेशनल में हर वर्ष की तरह इस साल भी पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी(लो) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में डाक बम सेवा शिविर लगाया गया.जहां जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांवड़ियों को फल,शर्बत एवं ठंडा पानी से सेवा किया जाता रहा.वहीं आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष सावन के तीसरी सोमवारी में दस हजार डाक बम कांवड़िया मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर मटेश्वर धाम बाबा भोले को जल अर्पित करेगें.डाक बम सेवा शिविर में नगर पार्षद सह जन अधिकार युवा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष  शिवराज यादव,नगर पार्षद रणवीर कुमार, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, छात्र युवा शक्ति के उपाध्यक्ष नंदन कुमार, जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, कार्यलय प्रभारी सर्वजीत पांडे, जाप नेता मो.मोइन,रघु यादव,देवन यादव,पप्पू साह, राकेश त्यागी, बिट्टू कुमार,व्यवसायी ऋतुराज सिंह,प्रियेश प्रकाश आदि सेवा प्रदान करते नजर आये.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!