सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन पड़ा भारी, पहुंची पुलिस और…
लाइव खगड़िया : हाथ में हथियार लेकर फोटो खिंचवाना और फिर उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालने वालों के लिए अब मुसीबत पैदा हो सकती है. पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. पुलिस अब ऐसे यूजर का डिजीटल डाटा एकत्रित कर उनपर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना जिले के एक युवक को भारी पड़ गया है. हथियार के साथ उनका फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें जेल जाना होगा.
दरअसल जिले के अगुआनी के एक युवक का कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर हथियार के साथ कुछ फोटो वायरल हुआ था. जिसमें वह हथियार के साथ था. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसी बीच पुलिस को युवक का पता मिल गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.