Breaking News

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने पार्टी के सांगठनिक स्थिति की मजबूती पर दिया बल


लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता, जदयू के प्रदेश सचिव सुबोध कुमार पटेल एवं नीलम वर्मा भी उपस्थित थे. वहीं जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने डॉ अमरदीप का बुके भेंट कर एवं माला पहना कर स्वागत किया गया.

मौके पर संबोधित करते हुए जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने जिला स्तरीय सांगठनिक स्थिति की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हर सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोलह वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने बताया कि इस बाबत जदयू की तीन टीम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में प्रत्येक जिले का सघन दौरा किया जाना सुनिश्चित है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के गठन के लिए प्रत्येक जिले में उनका दौरा चल रहा है.


वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी के कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर उतारने का जिक्र करते हुए कहा कि वे संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों के सांगठनिक ढ़ांचे को सुदृढ़िकरण की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहे हैं और पारदर्शिता के साथ प्रकोष्ठों के पुनर्गठन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. जो कि आने वाले समय में संगठन के सशक्तिकरण दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.


इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सुनील कुमार मुखिया, चन्दन कुमारी, राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल, जिला महासचिव रामविलाश महतों, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, पंकज सिंह, रामाशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद साहेब उद्दीन, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष सह मुखिया राजेश कुमार सिंह, छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू, मीडिया सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष सावन कुमार, रोहित राय पटेल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रसाद सिंह, नीतीश सिंह, अमर कुमार, झींटू पटेल, राहुल कुमार, विकास कुमार सिंह, कन्हैया साह, नगर अध्यक्ष मुन्नी जयसवाल, राजीव ठाकुर, कमल किशोर पटेल आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!