Breaking News

रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत के चैती दुर्गा मुजाहिदपुर से रामनवमी के अवसर पर जुलूस शोभायात्रा निकाला गया. जो मोजाहिदपुर से निकलकर परबत्ता बाजार होते हुए परबत्ता थाना परिसर के समीप से लौट आयोजन स्थल तक भ्रमण किया. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगते रहे और शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया जाता रहा. इस क्रम में पारंपरिक हथियारों के साथ युवाओं ने करतब तथा कलाबाजी दिखाया.

शोभा यात्रा के दौरान गंगा जमुनी तहजीब का भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रदर्शन होता रहा. मौके पर राजू राजहंस, मोहम्मद मकसूद, दयानंद दास, कुंदन कुमार पंडित, गुंजन कुमार पंडित, कृष्णकांत झा समेत सैकड़ों ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित थे.

बताया जाता है कि श्री वैष्णवी चैती दुर्गा मेला आयोजन समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला के दौरान नाटक का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में मेला के पहले दिन रविवार रात्रि सामाजिक अभिनय सिंदूर का सौदा का मंचन किया जा रहा है. जबकि सोमवार को धार्मिक नाटक भक्त मोरध्वज कथा मंगलवार को क्रांतिकारी नाटक महासंग्राम का मंचन किया जाएगा. मेला के दौरान दो दिवसीय अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह, मंत्री विनोद पंडित, सचिव कृष्ण कुमार, उप सचिव धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार मेला का आयोजन किया जा रहा है और भक्तों व श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है.

Check Also

पटना में आयोजित होगा श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव, तैयारी शुरू

पटना में आयोजित होगा श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव, तैयारी शुरू

error: Content is protected !!