Breaking News

रामनवमी को लेकर थाना स्तर पर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न थाना परिसर में रामनवमी, चैती दुर्गा मेला और रामजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस क्रम में मड़ैया सहायक थाना में थानाध्यक्ष विजय सहनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उधर परबत्ता थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गईं. जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष ने रामनवमी और चैती मेला के आयोजन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और मेला आयोजकों से जानकारी लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आयोज के दौरान हर्ष फायरिंग एवं गैर कानूनी काम करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अश्लील कार्यक्रमों पर पुर्णत: पाबंदी होगा एवं डीजे बजाने पर रोक रहेगी. वहीं उन्होंने बिना लाइसेंस के मेला आयोजित नहीं करने और नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने पर बल दिया.

परबत्ता थाना परिसर की बैठक में पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, मुकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, राजू राजहंस, पूर्व सरपंच मजीद आलम, मकसूद आलम, अंजनी कुमार यादव, अशोक मंडल उपस्थित थे. जबकि मड़ैया सहायक थाना में पूर्व जिला परिषद सदस्य मो ग्यासउद्दीन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इबरार, बैसा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामजी यादव, गोलू चौधरी, सतेंद्र सहनी, मुबारक राईन, बाबर नेता, मंटू शर्मा, निवास सिंह, गजाधर यादव, नेजाम मस्तान, अलीहसन, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे.

उधर पसराहा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकहर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने किया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा में शांति व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील किया. वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पृथ्वीचन्द्र सिंह, नगीना सिंह, राजेन्द्र सिंह, आदियानंद सिंह, राजेश कुमार, रमानन्द सिंह, शैलेन्द्र सिंह, एस आई गोपाल कुमार व अशोक यादव, पेकांत के सरपंच चंदेश्वरी यादव, जय चन्द्र कुमार, गजेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह आदि मौजूद थे.

Check Also

नगर पंचायत में चलाया गया सफाई अभियान

नगर पंचायत में चलाया गया सफाई अभियान

error: Content is protected !!