बदमाशों ने चलाई गोली, ई-रिक्शा चालक सहित दो जख्मी
लाइव खगड़िया : जिले के भदास-बछौता मार्ग पर काली स्थान के पास शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर ई-रिक्शा चालक सहित दो को जख्मी कर दिया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना में जख्मी ई-रिक्शा चालक मो नजरूल और सवार अरविद सहनी जिले के सदर प्रखंड के मथुरापुर के नवटोलिया के बताये जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक मो. नजरूल भदास से बछौता होते हुए अपने गांव नवटोलिया लौट रहे थे. ई-रिक्शा पर उनका ग्रामीण अरविन्द सहनी भी सवार था. इसी दौरान बदमाशों ने ई-रिक्शा पर गोलियां चला दी. घटना में ई-रिक्शा चालक व सवार गोली लगने से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फनान में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ई- रिक्शा चालक को हाथ में गोली लगी है. जबकि रिक्शे पर सवार दूसरे व्यक्ति को पैर में गोली लगने की खबर है. वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक से भागने में सफल रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया था. बहरहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform