Breaking News

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में फरजाना, ‌नुसरत, ‌मुस्कान ‌व संतोष ने लहराया परचम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार ‌स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में विभिन्न विधाओं में स्कूली बच्चों का राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. वहीं रंगोली प्रतियोगिता में जिले के उत्क्रमित माध्यमिक मकतब इस्लामपुर, परबत्ता की आठवीं कक्षा की ‌छात्रा फरजाना खातून एवं भाषण प्रतियोगिता में मध्य मकतब गोगरी की छात्रा नुसरत खातून ने तृतीय स्थान हासिल किया. जबकि मध्य विद्यालय कामाथान, अलौली की छात्रा मुस्कान कुमारी ने चित्रकला में पंचम एवं चन्द्रपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय लाभगांव‌, जलकौडा के छात्र ‌संतोष कुमार ‌रंगोली प्रतियोगिता में चौथा स्थान‌ प्राप्त कर जिला व अपने ‌स्कूल का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने शील्ड भेंट कर पुरस्कृत किया.

राजस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं छात्रों ने बधाई दी है. बताया जाता है कि प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र- छात्राओं का चयन जिला स्तर पर किया गया था. जिसके बाद राजस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे शामिल हुए थे. जिले के प्रतिभागियों की टीम का नेतृत्व कर रहे परबत्ता के बीआरपी मिथलेश कुमार ने बताया कि जिले से चयनित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सभी विद्याओ में अपनी प्रतिभा से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. मौके पर शिक्षक हिमांशु भूषण, शिक्षिका सुधा शास्त्री भी मौजूद थे.

Check Also

भ्रष्ट पदाधिकारियों को छोड़ने वालों में नहीं हूं मैं : सांसद

भ्रष्ट पदाधिकारियों को छोड़ने वालों में नहीं हूं मैं : सांसद

error: Content is protected !!