लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बेटी है तो कल है, बेटी है तो संसार है… जिले की बेटियां भी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है और अपनी धमक छोड़ रही है. अब हर क्षेत्र में महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं. हलांकि बेटे और बेटियों को लेकर समाज में आज भी रूढि़वादी सोच है. बावजूद इसके बेटियों के बढ़ते कदम उनके विचारों को बदल रहा है.
जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी राजेश कुमार चौधरी व निवेदिता शर्मा की पुत्री स्वाति चौधरी ने GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering ) की परीक्षा में 390वां रैंक प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन किया है. स्वाति हल्दिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई की है.
बताते चलें कि स्वाति चौधरी के पिता राजेश कुमार चौधरी असम में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी माता निवेदिता शर्मा आसाम में नवोदय विद्यालय की शिक्षिका है. स्वाति भाई-बहन में बड़ी हैं तथा उनका छोटा भाई भी बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. स्वाति की सफलता पर गांव के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.