बढ़ते अपराध के खिलाफ एआईएसएफ का प्रदर्शन
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर अगुआनी – महेशखूंट मुख्य मार्ग पर परबत्ता थाना के सामने एआईएसएफ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शित किया. वहीं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
मौके पर एआईएसएफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि रेप पीड़िता आज भी न्याय के लिए गुहार लगा रही है और कुछ लोग बता रहे थे कि पीड़िता के परिवार वाले गांव छोड़कर पलायन कर गए हैं. इधर कांड के अभियुक्त को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं एआईएसएफ के जिला सचिव केशव कुमार ने कहा थेभाय गांव के छात्र नेता चार्ली आर्या सहित उनके परिजनों के साथ मारपीट हुई थी. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम रही है.
बताया जाता है कि मामले पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र पाल ने आश्वासन दिया है और एआईएसएफ की डेलिगेशन टीम को 16-मार्च को बुलाया गया है. मौके पर एआईएसएफ के अंचल सचिव चार्ली आर्या , अंकित कुमार, ऋषि कुमार, रितेश, फुटस, पिंकेश, हैप्पी राज, चिंटू, चांदनी आर्या आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform