शराब कांड के अभियुक्त ट्रक मालिक चंडीगढ़ से गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के
पसराहा थाना पुलिस ने शराब कांड के अभियुक्त ट्रक मालिक को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर रिमांड पर पसराहा थाना लाने में सफल रही है. बताया जाता है कि वे पसराहा थाना कांड संख्या 62/19 (दिनांक 3 जून 2019) में धारा 30ए/38(1) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिक अभियुक्त थे. शराब तस्करी में पकड़े गए उनके ट्रक का पंजीयन संख्या एचआर 68-7204 था. जिस वाहन के वे मालिक हैं उस ट्रक से 4410 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था.
बताया जाता है कि ट्रक के स्वामी नारायण दास (पिता केश नाथ यादव, 270 सेक्टर 26, जिला पंचकूला, हरियाणा) को उसके चंडीगढ़ स्थित निवास से पसराहा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामादित्य कुमार एवं परि0 पु0 अ0 निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने 4 मार्च को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंडीगढ़ न्यायालय में उपस्थना उपरांत ट्रांजिट रिमांड पर 6 मार्च 22 को पसराहा थाना लाने में सफल रही. मामले पर गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मौके पर थानाध्यक्ष अमलेश कुमार आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform