हास्य व्यंग्य सम्मेलन में कवि – कवयित्रियों ने बांधी समां
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग स्थित महावीर मंदिर के परिसर में साहित्य साधना संचार मंच के तत्वावधान में फाग मिलन सह हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के कवि-कवयित्रियों का आयोजक सह मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने स्वागत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत वेदानंद मिश्र के द्वारा स्वागत भाषण के तत्पश्चात स्वरचित सरस्वती वंदना से किया गया. जिसके बाद फागुन की समां बंध गई. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के बलिया से आए बलराम सिंह ने अपनी कविता पाठ किया. जबकि केंद्रीय सचिव ब्रजकिशोर सिंह (पटना) ने कहा कि
चटनियां हो राजा हमसे ना पिसाला ।
चटनिया बिन हमरो रहलो न जाला ।।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी टेकलाल महतो (रामगढ़) ने कहा कि…
राजनीति में रोशन लाल,
सुहागिन में मांग लाल ।
लहू लाल मां का सपूत लाल
करता प्रतीक बलिदान लाल ।
वही कवित्री प्रेरणा मिश्रा ने कहा कि…
क्रांति होगी तब से ही अब तुम इंकलाब बोलो भी, अपने जीवन के फैसले अब खुद करके तुम देखो भी,
कंगन पायल को छोड़ दो अब कलम का श्रृंगार करो कब तक यू घर में बैठोगी इस रूडी को अब छोड़ो भी क्रांति होगी तुमसे ही अब तुम इंकलाब बोलो भी,
बता दो यह सब को तुम कि तुम्हारे भी अरमान हैं यह धरती है तुम्हारी तुम्हारा ही आसमान है,
चुप चाप सहते रहना इस आदत को अब छोड़ो भी क्रांति होगी तुमसे ही अब तुम इंकलाब बोलो भी,
रसोई के लिए बनी हो तुम रोजगार तुम्हारे बस का ना घर में ही रहना ठीक तेरा बाहर तेरा निकलना ना,
कब तक यूं ऐसे सोचोगी इन भ्रांतियों को तोड़ो भी क्रांति होगी तब से ही अब तुम इंकलाब अब बोलो भी…
कार्यक्रम में स्थानीय गायक बालमुकुंद महंथ, रामकिंकर सिंह और युवा गायक गोपाल कुमार ने भी अपनी प्रस्तुति दी. वहीं तबला वादक के रूप में रमेश भारद्वाज गायकों का सहयोग किया. आयोजक मंडली में सतीश मिश्र, सुभाष मिश्र, सियाराम मिश्र, योगेंद्र कुमार शामिल थे वहीं महंथ बालमुकुंद मिश्र को मूर्खादिराज, प्रमोद मिश्र को गड़बड़झाला पंडित एवं रमेश कुमार भारद्वाज को मुख में राम साथ में छुड़ी की उपाधि से सम्मानित किया गया.
मौके पर कवि टेकलाल महतों (झारखंड), राजु विश्वकर्मा (रामगढ़), व्रज किशोरी सिंह (पटना), अलख निरंजन चौधरी, सोनाक्षी स्वरा, प्रेरणा मिश्रा सहित अभिषेक मिश्रा, हरीश मिश्रा, नवनीत मिश्रा, सुमित कुमार, निखिल कुमार, प्रदुम्न कुमार, सुमित कुमार, गौरव कुमार, सोनू कुमार उपस्थित थे.