महाशिवरात्रि पर कई जगहों पर निकली शिव बारात की आकर्षक झांकी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में महाशिवरात्रि श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा है और विभिन्न शिवालय में मंगलवार की सूबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय है. कई जगहों पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
महाशिवरात्रि को लेकर शहर के विभिन्न शिवालय सहित श्री राघवेन्द्र सर्वेश्वर शिव शक्ति मंदिर खजरैठा मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर मथुरापुर, डुमरिया खूर्द, कबेला स्थित शिवालय में पंडितों के द्वारा विशेष पूजन किया गया. श्री राघवेन्द्र सर्वेश्वर शिव शक्ति मंदिर खजरैठा मंदिर, भगवती मंदिर डुमरिया बुजूर्ग से शाम में गाजेबाजे के साथ भगवान शिव -पार्वती विवाहोत्सव की झांकी निकाली गई. इधर महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटी लगार, रूपोहली, मडैया, हरिणमार के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.
उधर महद्दीपुर पंचायत के बड़ी कबीर मठ झंझरा के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. जबकि सार्वजनिक शिव मंदिर देवरी में पांच दिवसीय मेला के साथ श्री श्री 108 अखंड रामायण पाठ का आरंभ है. कुल्हड़िया, कोलवारा, सलारपुर, लगार, डुमरिया बुजूर्ग, कबेला, देवरी, बन्देहरा, रूपौहली, नयागांव, सिराजपुर श्रीरामपुर ठुठ्ठी, मोजाहिदपुर, माधवपुर, अगुवानी, खीराडीह, करना, परबत्ता, डुमरियाखूर्द, बैसा आदि के शिवालय में विशेष पूजन किया गया. जबकि छोटी लगार स्थिति भोले बाबा के मंदिर में 48 घंटे का रामधुनी का आयोजन किया गया है. वहीं कलश शोभा यात्रा निकाली गई.
गंगेश्वर महादेव मंदिर मथुरापुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीण राम कुमार चौधरी, सुदर्शन भारद्वाज, अमिताभ कृष्णण, राहुल चौधरी , निलेंदू, सन्नी कुमार, गोपी कृष्णण आदि सक्रिय थे. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य शिव बारात की झांकी निकाली गई. बताया जाता है कि बुधवार एवं गुरूवार को यहां कथा वाचक के द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. नयागांव शिरोमणिटोला दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं बारात झांकी निकाली गई.
सियादतपुर अगुवानी पंचायत के माँ भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लगातार 14 साल से डुमरिया बुजुर्ग से भी शिव बारात की झांकी निकाली गई. झांकी में कलकत्ता के धूम ताशा पार्टी बीरू ग्रुप का पारंपरिक वाद्य यंत्र लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा.